चंदौली, जनवरी 25 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चोरमरवा योगमाया आश्रम राधाकृष्ण घाट परिसर में आयोजित दस दिवसीय श्री हरि कथा ज्ञान यज्ञ एवं जल तपस्या का समापन रविवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान के समापन अवसर पर क्षेत्र सहित दूर-दराज से काफी संख्या में श्रद्धालुओं के समूह से परिसर में भारी भीड़ रही। इस दौरान आश्रम परिसर में भक्ति, श्रद्धा और आस्था का माहौल बना रहा। वही समापन के अवसर पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संरक्षक स्वामी प्रदीपानंद ने श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य सेवा, संयम और सदाचार के मार्ग पर चलना है। उन्होंने जल तपस्या के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि जल संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। संगीतमय श्री हरि कथा के दौरान कथावाचिका सा...