रामगढ़, फरवरी 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकुद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था रामगढ़ के बैनरतले दस दिवसीय लोक नृत्य कार्यशाला सह प्रस्तुति का शुभारंभ गणिनाथ धर्मशाला बिजुलिया रामगढ़ में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेमरोम एवं बतौर विशिष्ट अतिथि कमल बागडिया, डोमन गुप्ता ,एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनुजा कुमारी, निमृति गुप्ता, अनुषा सोनी ने अपने मन मोहक नृत्य से दर्शकों को आनंदविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वदीप, एवं दीक्षा साहू ने किया l कार्यक्रम में मारकस हेमरोम ने बच्चों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि आप खेलकूद...