मधेपुरा, अप्रैल 23 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित मधुराम प्लस टू विद्यालय मैदान में सनातन भागवत परिवार के सौजन्य से आयोजित दस दिवसीय भागवत कथा में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। प्रतिदिन विद्यालय अवधि के बाद शाम चार बजे कथा आरंभ होता है। तकरीबन दस बजे रात तक कार्यक्रम जारी रहता है। कथा में भागवत पुराण का जिक्र करते हुए वृंदावन के जगतगुरु सरल संत श्री नारायण दास देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि भागवत पुराण सनातन धर्म के 18 पुराणों में सबसे प्रमुख है। भागवत पुराण में भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और कर्म का रोचक वर्णन किया गया है। भगवान विष्णु के अवतारों में भगवान श्री कृष्ण का स्थान सबसे प्रमुख है। दशम स्कंध में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं, रासलीला और अन्य लीलाओं का उल्लेख किया गया है। कथा के श्रवण से आध्यात्मिक ज्ञान की प्रा...