कुशीनगर, मई 30 -- कुशीनगर। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जिले में दर्जी, बढ़ई, लोहार, नाई, राजमिस्त्री, व हलवाई आदि ट्रेडों में दस दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुये उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अभय कुमार सुमन ने बताया कि इसके लिये आवेदन पत्र ऑनलाइन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर 15 जून तक आमंत्रित की जा रही है। आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो व आवेदक पारम्परिक कारीगरी का कार्य करता हो। अभ्यर्थी का चयन जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...