सहारनपुर, अगस्त 28 -- जैन बाग स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में संत शिरोमणि आचार्य प्रवर विमर्शसागर महाराज 30 मुनियों एवं आर्यिकाओं सहित विश्व शांति हेतु मंगलमय वर्षायोग कर रहे हैं। 28 अगस्त से छह सितम्बर तक दस दिवसीय धर्म आराधना उनके पावन चरणों के सानिध्य में मनाई जाएगी। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने महानगर के जैन और जैनत्तर समाज के सभी स्त्री, पुरुष, युवा, वृद्ध, बालक एवं बालिकाओं से इस दस दिवसीय आराधना में मन, वचन और काय से प्रतिभाग करने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि महाराज के पावन सानिध्य में धर्म की यह अद्भुत आराधना जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाएगी, जिससे समाज और राष्ट्र में सत्य, प्रेम, अहिंसा, जीव दया, करुणा, वात्सल्य एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की स्थापना होगी। इसी के साथ सभी सुखमय जीवन व्यतीत करते हुए राष्ट्र की प्रगत...