मऊ, अक्टूबर 23 -- मऊ। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र में स्थित देवकली देवलास का 10 दिवसीय मेला डाला छठ के दिन से शुरू हो गया है। मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस दौरान दूर-दराज से आने वाली दुकानें, मौत का कुआं, सर्कस और झूले सजने लगे हैं। मेले में पहुंचकर श्रद्धालु बाबा देवल के दर्शन करते हैं और पोखरे में स्नान कर मेले का आनंद लेते हैं। यहां घरेलू सामान से लेकर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं खरीदी जा सकती हैं। यह मेला लगभग 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। देवलास मेला एक महत्वपूर्ण धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक केंद्र है। यहां बाल सूर्य भगवान का बालार्क सूर्य मंदिर और एक ताल कुंड मौजूद है। इसके अतिरिक्त, विभिन्न समाजों के दर्जनों मंदिर भी हैं। यह स्थान प्रभु श्रीराम और माता जानकी की ...