धनबाद, जून 6 -- धनबाद। झारखंड मुएथाई संघ द्वारा सिमवायोसिस पब्लिक स्कूल धनबाद में आयोजित दस दिवसीय चयन एवं प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। चयनित खिलाड़ियों के बीच सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल धनबाद के प्राचार्या इंद्राणी घोष एवं झारखंड मुएथाई संघ के महासचिव अनुपम माहाता ने ट्रैक सूट का वितरण किया। प्रेस विज्ञप्ति में झारखंड मुएथाई संघ के प्रशासनिक सचिव सह भूतपूर्व अंतरास्ट्रीय मुएथाई खिलाड़ी अमित कुमार ने बताया कि एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक, हरियाणा में 9 से 14 जून तक आयोजित होने वाली मुएथाई प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 16 सदस्यों का झारखंड टीम तैयार है। टीम मैनेजर संजीव कुमार व टीम कोच अमित कुमार होंगे। चयन व प्रशिक्षण शिविर में राज्य के कई जिलों के मुएथाई खिलाड़ी भाग लिए, जिसमें से उम्र व भार वर्ग को सुनिश्चित कर प्रतिभा, प्रदर्शन व तकनीक को आध...