रुडकी, दिसम्बर 23 -- रुड़की क्षेत्र इन दिनों भीषण बिजली कटौती की मार झेल रहा है। हालात यह हैं कि करीब दस दिन से शहर और आसपास के इलाकों में रोजाना तीन से पांच घंटे तक बिजली गुल रह रही है। कहीं एकमुश्त लंबी कटौती की जा रही है तो कहीं सुबह और शाम डेढ़ से दो घंटे की अघोषित कटौती से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बिजली कटौती के चलते घरेलू कामकाज के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय निवासी भारत नगर के संजय कुमार, सिविल लाइंस की रेणु शर्मा, रामनगर के आशीष गुप्ता और पनियाला रोड निवासी इरफान अली का कहना है कि बिजली कब आएगी और कब जाएगी, इसका कोई तय समय नहीं है। बच्चों की पढ़ाई, पानी की सप्लाई और घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल तक मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...