बलिया, दिसम्बर 15 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दस दिनों से लापता वृद्ध का शव सोमवार को थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर-बेल्थरारोड पर रुद्रवार गांव के पास मिलने से सनसनी फैल गई। उनकी पहचान पकड़ी थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामलगन राजभर के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार रामलगन पांच दिसंबर को घर से निकले थे। देर शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार की सुबह रुद्रवार गांव के पास सड़क किनारे स्थित एक गड्ढे में मिट्टी से दबे कपड़े दिखाई दिए। स्थानीय लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। पीआरवी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मिट्टी हटाने पर गड्ढे के भीतर वृद्ध का शव मिला। पीआरवी जवानों ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सिकंदरपुर मूल...