देवरिया, नवम्बर 9 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर के लापता फखरूदीन उर्फ मंगरु का शव दस दिन बाद शनिवार की शाम भागलपुर के पुरानी पुलिस चौकी तिराहा के समीप बंद पड़े प्राइवेट ट्यूबेल की पानी की टंकी से बरामद हुआ। उसकी पत्नी अंजुम और मां बशरुनिशा ने शव की शिनाख्त की। शव मिलने के बाद दोनों का रो- रो कर बुरा हाल था। दुर्गंधयुक्त शव को टंकी से निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर गांव निवासी फखरूदीन उर्फ मंगरु (35)पुत्र स्व मुमताज ठेला चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था। 30 अक्टूबर की रात 10 बजे से लापता था। दो दिन बाद उसकी मां बदरुनिशा ने पुलिस को तहरीर दिया। उसकी मां ने पुलिस को बताया कि गांव का ही युवक उसकी हत्या करने की धमकी...