औरैया, दिसम्बर 29 -- 19 दिसंबर से लापता एक युवा प्लंबर का शव औरैया रोड पर ककराही पुलिया के निकट नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। तीव्र दुर्गंध के कारण बमुश्किल शव को बाहर निकाला जा सका। परिजनों ने शव लापता प्लंबर का होने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। दिबियापुर थाना क्षेत्र स्थित उपाध्याय नगर ककराही निवासी प्लंबर 27 वर्षीय सौरभ कुशवाहा पुत्र रामलखन का शव सोमवार शाम नाले में मिला। गत 19 दिसंबर की देर शाम घर से निकले सौरभ का जब कोई सुराग नहीं लगा तो उसके बड़े भाई गौरव कुशवाहा ने अगले दिन थाना पुलिस को सूचना देकर भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कई दिन बीत जाने के बावजूद पति का सुराग न लगने से परेशान पत्नी ने परिजनों के साथ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर गायब सौरभ को खोजने की गुहार लगाई ...