उरई, अक्टूबर 13 -- उरई। जल शक्ति मिशन व हर घर नल योजना के बाद भी शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या दूर नहीं हो पाई है। रामनगर मोहल्ले में दस दिनों से पानी संकट गहराया हुआ है। हाल यह है कि 300 परिवार को बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है। नौबत अब यह आ गई है कि पानी के लिए लोगों को टैंकर मंगाने पड रहे हैं। इलाकाई लोगों का कहना है कि यह सब पाइप लाइन की समस्या से है। जलसंस्थान को सूचित किया गया है। अब देखो, कब तक समस्या दूर हो पाती है। वहीं, जलसंस्थान विभाग का दावा है कि टयूवबेल में तकनीकी समस्या आ गई हैं, जिसे दूर किया जा रहा है। त्योहार के मौके पर शहर में भरपूर बिजली पानी आपूर्ति किए जाने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर के वार्ड नंबर एक मोहल्ला रामनगर में इसकी नजीर देखी जा सकती है। वार्ड सभासद जितेंद्र, पकंज सविता,मानवेंद्र वर्मा, लेखराज, र...