मुजफ्फर नगर, जुलाई 28 -- कांवड़ यात्रा के दौरान हुई बाइक चोरी का केस दर्ज कराने के लिए पीड़ित पिछले दस दिनों से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन केस दर्ज करना तो दूर की बात ही उनकी तहरीर तक नहीं ली गई है। सोमवार को एक बार फिर कांवड़िये की मां ने कोतवाली पहुंच कर बाइक चोरी होने की तहरीर दी है। बताया गया है कि मामला दो थानों की सीमा का होने के चलते पुलिस प्रशासन पीड़ित को चक्कर कटा रहे हैं। गाजियाबाद के इंद्रापुरम निवासी रीता पत्नी प्रेमपाल सोमवार को कोतवाली पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उसके पुत्र दीपक व अजीत हरिद्वार से बाइक पर जल लाने गए थे। गत 18 जुलाई को दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे तो हाईवे पर दोनों भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों घायलों को हाईवे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार कराने के बाद अस्पताल से बाहर ...