बरेली, मई 28 -- गांव बरासिरसा में दस दिन पहले ट्रांसफार्मर फुंक गया था। लोगों ने बिजली अधिकारियों से कई बार शिकायतें की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया है। बिजली कर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि गांव में उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं, इसलिए ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कैंप लगाकर बिल जमा कराया गया है। विरोध प्रदर्शन में श्याम पाल सिंह, शिवनारायण शर्मा, विनोद गुप्ता, फागुनी सागर, झम्मन सागर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...