बलरामपुर, अगस्त 27 -- तुलसीपुर, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र तुलसीपुर के हर्रैया फीडर क्षेत्र ग्राम पंचायत बेलीखुर्द के मजरा मदरहवा में ट्रांसफार्मर जल जाने से पिछले 10 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों की पेरशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने विभाग से कई बार ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन कर जिम्मेदार विभाग से आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की मांग की। ग्रामीण चंद्रभान, अमित कुमार, गुड्डू, जय प्रकाश सिंह, राजेश कुमार, ननके प्रसाद, राजेंद्र कुमार, दिनेश कुमार आदि ने प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने की मांग की है। इस संबंध में अभियंता दयाराम ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया जारी है, जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलक...