गंगापार, अगस्त 13 -- इरादतगंज अंडर पास के पास विगत दस दिन पूर्व से हाइटेंशन लाइन का एक पोल तार सहित टूट कर गिर गया है। जिससे आधा दर्जन से ज्यादा घरों में अंधेरा छाया हुआ है। बारिश के मौसम में लोग जहां उमस भरी गर्मी से परेशान है वही अंधेरे में जहरीले जंतुओं के काटने का भी पूरी रात बना रहता है। पीड़ितों ने पोल और तार को ठीक करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत की है लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद अभी केवल प्रक्रिया ही चल रही है। इरादतगंज रेलवे अंडर पास स्थित बस्ती निवासी अनंत लाल वर्मा, टुन्नी देवी, श्री कुमार, मीरा देवी, दिनेश कुमार सिंह, राम जी केसरवानी और रमजान अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम यमुना नगर को तार टूटने के बाद ही लिखित शिकायत की थी। साथ ही इसके पूर्व टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत की थी। लेकिन पोल टूटने के ...