गंगापार, जुलाई 27 -- मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित खवास का तारा फीडर के विभिन्न गांवों के जर्जर तार बदलने के लिए दस दिन लगातार सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। जानकारी मांडा रोड उपकेंद्र के जेई राकेश गुप्ता ने दी कि सोमवार से आरडीयसयस द्वारा खवास का तारा फीडर के बेदौली, खवास का तारा, भींस, बरबसपुर, बघौरा खवासान आदि गांवों के जर्जर तार बदलने के लिए सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इसके अलावा तीन बजे से छह बजे तक रोस्टर के चलते बिजली बाधित होने के कारण आपूर्ति छह बजे सायं के बाद बहाल होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...