बिजनौर, जून 12 -- धामपुर रोड पर स्थित गांव मोरना में दस दिन पहले फुंके ट्रांसफार्मर को न बदलने से आक्रोशित किसानों ने 33/11 केवी ऊमरी बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। बुधवार को अपरान्ह 33/11 उमरी बिजलीघर के मौरना फीटर पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि उनके गांव के ट्रांसफार्मर में दो जून को आग लग गई थी। इस ट्रांसफार्मर से चार नलकूप के क्षेत्र की 400 बीघा से अधिक भूमि की फसल सूखने के कवर पर है। ट्रांसफार्मर फुंकने की शिक़ायत तीन जून को ही अवर अभियंता माजिद रज़ा से कर दी गई, किन्तु कई बार अनुरोध व झूठे आश्वासनों के बावजूद बुधवार तक भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। गुस्साए किसानों ने आज बिजलीघर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। अवर अभियंता माजिद रज़ा ने आक्रोशित किसानों को 24 घंटे में ट्रांसफार्मर रखे जाने का आश्वासन दिया। मौके पर किसा...