कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को एनआईसी सभागार मे शिक्षा व समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित को बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए 10 अक्तूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। बैठक में डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष व लर्निंग लैब आदि का निर्माण कार्य एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में ट्रांजिट हॉस्टल आदि के निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रगति करते हुए अधिशासी अभियंता यूपी सिडको को 10 अक्टूबर तक निर्...