अल्मोड़ा, नवम्बर 24 -- अल्मोड़ा। जिले में दो सनसनीखेज वारदातों को दस दिन का समय बीत चुका है, लेकिन दोनों मामलों में से किसी एक का भी पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। वहीं, बताया जा रहा है कि सल्ट में मिले विस्फोटक मामले में पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा है। जबकि, लमगड़ा मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है। लमगड़ा के सांगड़ गांव में 14 नवंबर की रात घर में अकेली गंगा देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। घटना की सूचना पुलिस को रविवार सुबह मिली। हत्या को अब दस दिन बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस की जांच जारी है। इससे खुलासे का इंतजार बढ़ता जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...