मुरादाबाद, जुलाई 11 -- साल में सिर्फ बीस रुपये खर्च कर दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा करा सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बारे में जागरूक कर उनका बीमा कराने के लिए शुरू हुए देशव्यापी विशेष अभियान के शुरुआती दस दिन मुरादाबाद में उपलब्धि भरे रहे हैं। दस दिन में करीब डेढ़ हजार लोगों का दुर्घटना बीमा प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के अंतर्गत हो गया। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंकों में खाता खुलवाने वाले सभी लोगों का बीमा कराने के लिए विशेष अभियान पहली जुलाई से शुरू हुआ है। तीस सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में जनधन खाताधारक सभी लोगों का दुर्घटना बीमा व जीवन बीमा कराने का लक्ष्य तय किया गया है। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक पंकज शरण ने बताया कि बीस रुपये में दो लाख का क्लेम दिलाने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा तो लोग करा रहे हैं, ल...