गंगापार, दिसम्बर 7 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। दस दिन से गांव खराब ट्रांसफॉर्मर स्टोर से आने के बाद किसी तरह लगा, लेकिन लगते ही फिर ध्वस्त हो गया, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। मांडा रोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित भौंसरानरोत्तम गांव का ट्रांसफॉर्मर पिछले दस दिनों से खराब था। प्रधान प्रतिनिधि डाक्टर प्रशांत कुमार बिंद के आनलाइन शिकायत पर दस दिन बाद किसी तरह स्टोर से दूसरा ट्रांसफॉर्मर आकर लगा। नया ट्रांसफॉर्मर लगने के तीन घंटे बाद ही शनिवार देर रात ट्रांसफॉर्मर फिर ध्वस्त हो गया। गांव के प्रशांत कुमार बिंद, महेंद्र प्रताप, अर्जुन प्रसाद, जीत नारायण बिंद, संजय कुमार, कमलेश कुमार बिंद आदि तमाम उपभोक्ताओं का आरोप है कि स्टोर से नए ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर रिपेयर और खराब ट्रांसफार्मर दस दिन बाद गांव आया भी, तो आते ही पुनः ध्वस्त...