हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। मुरसान के गांव करील का अग्निवीर सचिन पौनियां अब भी लापता है। दस दिन बाद भी खोजी अभियान में सेना को उसका पता नहीं चल सका है। परिवार के लोग अपने इकलौते बेटे के नहीं मिलने से परेशान हैं। उत्तरकाशी के धराली हर्षिल धाटी में पांच अगस्त को बादल फटने के बाद आये जलजले में हर्षिल स्थित सेना कैम्प को भी नुकसान पहुंचा था, उस हादसे में कई सैनिकों के साथ सचिन भी लापता हो गया था। इसकी जानकारी सात अगस्त को सचिन पौनिया के घर सैन्य अधिकारी ने फोन कर दी थी। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली हर्षिल क्षेत्र में पांच अगस्त को अचानक बादल फटने से आई बाढ़ से तबाही मच गई थी। इस हादसे में हर्षिल स्थित सेना का कैम्प तबाह हो गया था। इसी आसमानी आफत में उत्तराखंड़ में चौदह राजपूताना राष्ट्रीय रायफल बटालियन में तैनात मुरसान के गांव करील का ...