घाटशिला, जनवरी 30 -- पावड़ा आदिवासी आवासीय विद्यालय से लापता तीसरी कक्षा के सुशील मुर्मू का पता 10वें दिन भी नहीं चल पाया है। बच्चे की खोजबीन को लेकर पुलिस, स्कूल प्रबंधन और अभिभावक दर-दर की खाक छान रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बच्चा काफी मेधावी था। अगर कहीं वह भटककर चला गया होतो तो वह फोन से परिजन या स्कूल प्रबंधन से जरूर संपर्क करता। इधर, आईटीडीए के परियोजना निदेशक ने स्कूल के प्रधानाध्यापक कालीचरण स्वांसी और छात्रावास के वार्डेन एस. श्रवण को कारण बताओ नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के अंदर जबाब देने को कहा था। गुरुवार को प्रधानाध्यापक और वार्डेन ने लिखित जवाब भेजा है। इस संबंध में थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने कहा कि पुलिस बच्चे की खोजबीन को लेकर जिले के सभी थाना के साथ-साथ अंतरराज्यीय पुलिस को भी मामले से अवगत कराया है। बावजूद इसके कोई सुराग नह...