गंगापार, जुलाई 14 -- दस दिन पूर्व हुई युवक की हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है। पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। मृतक की पत्नी द्वारा चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बावजूद पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। थाना क्षेत्र के ग्राम चकअफजल उर्फ पूरे लीला राजेतारा में 3 जुलाई की रात गांव निवासी 38 वर्षीय विजय बहादुर उर्फ मलखान पटेल पुत्र स्व. शिवनाथ पटेल, अपने नवनिर्मित मार्केट की गैलरी में सो रहा था। तभी रात लगभग एक बजे किसी ने उसकी कंपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमन देवी ने गांव के प्रधान पति रामबाबू पटेल, सालिकराम पटेल, राकेश कुमार पटेल और प्रशांत कुमार पटेल के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने नामजद एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी, लेकिन घटना के दस दि...