देवरिया, अक्टूबर 11 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। महुआडीह चौराहा का ट्रांसफार्मर करीब दस दिन से जला पड़ा है। जिससे पूरा आधा चौराहा रात को अंधेरे में रहता है। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। इसके बावजूद भी विभाग के जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। ट्रांसफार्मर को न बदले जाने को लेकर दुकानदारों का रोष गहराता जा रहा है। बैतालपुर उपकेन्द्र से जुड़े नेरुई अमवा फीडर से महुआडीह बीच चौराहे पर सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है । जिससे चौराहे के दुकानदारों व लोगों की विद्युत आपूर्ति चलती है । जहां 30 सितंबर की देर रात चौराहे पर दो एलटी तारों में स्पार्किंग हुई । इसके बाद तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर जल गया । इससे आधा चौराहा की आपूर्ति ठप हो गई। व्यापारियों व दुकानदारों ने तत्काल ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग को दिया था। बावजूद इसके आज...