मुंगेर, अगस्त 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड की कौड़िया पंचायत के खंडबिहारी गांव से बीते दस दिन से अधिक समय से लापता मनीष कुमार सिंह का 10 वर्षीय इकलौता पुत्र वीर सिंह का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है। हवेली खड़गपुर पुलिस भी वीर की बरामदगी को लेकर अपने तमाम सूत्र के माध्यम से बच्चे की खोजबीन के प्रयास में जुटी है। लेकिन अबतक लापता वीर की गुमशुदगी अबूझ पहेली बनी हुई है। दस दिन से अधिक समय से लापता वीर सिंह की जहां हवेली खड़गपुर पुलिस अपने सोर्स से पता लगा रही है। वहीं खंडबिहारी गांव के साथ लापता वीर के नानी घर अग्रहण से भी उनके मामा और उनके दर्जनों सहयोगी दिनभर जिले और जिले से बाहर लापता वीर की खोजबीन में लगे है। खंडबिहारी और अग्रहण गांव के दर्जनों बाइक से परिजन गांव गांव की खाक छान रहे है। लेकिन वीर का अबतक कोई पत...