फतेहपुर, नवम्बर 16 -- फतेहपुर। सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट से फरार हुए दोषी रामभरोसे को पुलिस ने रविवार दोपहर सदर कोतवाली के बकंधा स्थित एक ईंट भट्टे के पास से गिरफ्तार कर लिया। रामभरोसे पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इंटेलीजेंस विंग और एसओजी टीम ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिये जाल बिछाया। शराब ठेकों और भांग की दुकानों की निगरानी शुरु की। जैसे ही शराब ठेके पर उसके पहुंचने की सूचना टीम को मिली मौके पर पहुंच दबोच लिया। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया। बीते सात नवंबर को शांतिनगर निवासी 60 वर्षीय रामभरोसे को एडीजे कोर्ट नंबर दो ने उसकी पत्नी और चार बेटियों के एक साथ जहर खाकर जान देने के मामले में आत्महत्या के लिये उकसाने के दर्ज केस में सुनवाई करते हुए दोषी करार दिया था। उसको पांच साल के कारावास ...