अमरोहा, सितम्बर 7 -- दस दिन की प्रक्रिया के बाद शनिवार को हैंडलूम कारोबारी गुफरान का शव आखिरकार कब्र से निकाला गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शाम में शव का दोबारा दफीना करा दिया गया। पूरी कार्रवाई के दौरान कब्रिस्तान के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। शहर के मोहल्ला नल नई बस्ती निवासी हैंडलूम कारोबारी गुफरान ने बीती 24 अगस्त की शाम घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों ने अगले दिन बिना पुलिस कार्रवाई शव सुपुर्देखाक कर दिया था लेकिन आत्महत्या से जुड़े मामले में 26 अगस्त को नया मोड़ आया था। मृतक गुफरान के मोबाइल से एक वीडियो मिला था जो उसने आत्मघाती कदम उठाने से पहले बनाया था। इसके अलावा कमरे में रखी एक डायरी में सुसाइड नोट भी लिखा मिला था। जिसमें गुफरान ने अपनी ...