भभुआ, मार्च 2 -- पेज तीन की खबर दस दिन पहले चोरी गई बाइक को पुलिस ने किया बरामद वीते 19फरवरी की शाम पीएनबी के पास से चोरी हुई थी बाइक गस्ती पुलिस को देखते ही चोर बाइक को छोड़कर भाग निकला भगवानपुर,एक संवादददाता। बीते 19 फरवरी की शाम को भगवानपुर बाजार के पीएनबी बैंक के सामने वाली गली से चोरी हुई हीरो एचएफ डीलक्स बाइक को सब इंस्पेक्टर सह एंटी लीकर टास्क फोर्स इंचार्ज गौरव कुमार के नेतृत्व में निकली रात्रि गश्ती टीम ने बरामद कर लिया। चोरी के बाद बरामद की गई बाइक सरैयां पंचायत के धलंगड़ा गांव निवासी उदय प्रताप सिंह कुशवाहा की बताई गई है। इस मामले की जानकारी सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने देते हुए उन्होंने बताया कि बीते 19 फरवरी की शाम करीब 6 बजे पंजाब नेशनल बैंक के सामने वाली गली से हरी रंग की बाइक चोरी हुई थी। जिसको लेकर बाइक के स्वामी ने काफी खोज...