महाराजगंज, दिसम्बर 29 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी बघेला नाले से बीते 24 दिसंबर को एक सूटकेस में मिली महिला की लाश की पहचान हो गई है। महिला नौतनवा के खनुआ चौराहे के पास रहती थी। उसकी नेपाल निवासी एक शख्स से करीबी हो गई थी। हत्या का मामला मानकर जांच में जुटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में रखवाया था। सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी डाली निवासी एक शख्स ने मृतका की पहचान अपनी बेटी के रूप में की है। पुलिस ने पहचान करने वाले शख्स को शव सुपुर्द कर दिया है, जिसने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक महिला के पिता ने 10 दिन पूर्व कस्बे के खनुआ चौराहे से बेटी के गायब होने की सूचना नौतनवा थाने में दर्ज कराई थी। उसका कहना है कि 12 वर्ष पूर्व बेटी का विवाह सिद्धार्थ नगर जनपद में किया था। पति-पत्नी के बीच ...