मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से पूरे जिले में विशेष सघन अभियान शुरू किया है। इस स्पेशल ऑपरेशन के तहत अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ तेज कर दी गई है। महज दस दिन के भीतर 500 से अधिक संदिग्धों और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार, नकदी, अवैध शराब और मादक पदार्थों पर भी विशेष नजर है। संयुक्त टीम लगातार संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च और छापेमारी कर रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। असामाजिक तत्वों को जिला बदर करने की प्रक्रिया भी तेज की गई है। पुलिस गुंडा पंजी में नए नाम जोड़कर भी निगरानी कर रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नाकेबंदी की गई ...