बिजनौर, मई 4 -- बिजनौर में 10 दिन के भीतर तीसरे डीएफओ की तैनाती हो गई है। एक के बाद एक डीएफओ बदले जा रहे हैं। अभिनव राज के बाद एक मई को मुरादाबाद डीएफओ सूरज ने बिजनौर डीएफओ का चार्ज ले लिया है। डीएफओ ज्ञान सिंह के पद से हटने के बाद इंदिरा पार्क में शराब पार्टी होने की घटना से अफसरों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। पूर्व डीएफओ अरुण कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त होने पर बिजनौर में कार्यरत एसडीओ ज्ञान सिंह को डीएफओ का चार्ज दिया गया था। डीएफओ ज्ञान सिंह ने जिले के लोगों को गुलदार की समस्या से निजात दिलाने के लिए भरसक प्रयास किए। ज्ञान सिंह ने करीब 100 गुलदार और शावकों का सफल रेस्क्यू कराया। इतना ही नहीं गुलदार के हमलों को लेकर जनजागरुकता बढ़ाई। वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। करीब 115 हेक्टेयर वन भूमि को मोहनपुर में अतिक्रमणकारियों से म...