मुरादाबाद, जून 20 -- दस दिन की तपस्या से तप कर हुआ कार्यकर्ता का निर्माण दस दिन की तपस्या से तप कर हुआ कार्यकर्ता का निर्माण तीन प्रांतों के 126 पुरुष और 6 महिलाओं सहित 132 शिक्षार्थियों ने लिया प्रशिक्षण विहिप मेरठ प्रांत का दस दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग संपन्न मुरादाबाद। मंगूपुरा स्थित कृष्ण बाल विद्या मंदिर में दस जून से चल रहा दस दिवसीय मेरठ क्षेत्र का परिषद शिक्षा वर्ग संपन्न हो गया। इसमें मेरठ, ब्रज और उत्तराखंड प्रांत के 132 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। इसमें 126 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल रहीं। सभी को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में मेरठ प्रांत के 81, ब्रज प्रांत के 31 और उत्तराखंड के 20 विद्यार्थी रहे। इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए 35 शिक्षक और व्यवस्था में 33 बंधु रहे। मुख्य वक्ता एवं विहिप के केंद्रीय सं...