रामगढ़, अप्रैल 14 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के गोसी जंगल से रविवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। शव की पहचान कपड़े को देख कर मृतक की भाभी केदला तीन नंबर ठठेरा धौड़ा निवासी सबिता देवी ने अपने देवर सिंटू कुमार के रुप में की जो पिछले दस दिनों से लापता था। मृतक सिंटू कुमार चौहान (23) औरंगाबाद (बिहार) के ढिबरा गांव का रहने वाले था। रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण बकरी को खाने के लिए जंगल से पत्ता तोड़ने गए थे। तभी ग्रामीणों ने जंगल में सड़ा हुआ लाश देखकर भौचक रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वेस्ट बोकारो पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी दीपक कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने में जुट गए। वहीं पुलिस को शव से कुछ दूरी पर सिंटू का आधार कार्ड व अन्य सामान मिला। घटना स्थल पर शव के कमर में...