भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में बीते दस दिनों से मेडिकल कचरे का उठाव बंद है। आलम ये है कि फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल से चंद कदम की दूरी पर मेडिकल कचरे का ढेर लगा है। कचरे से उठ रहे दुर्गंध के कारण फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के मरीजों, परिजनों, डॉक्टरों व नर्सों आदि का बुरा हाल है। मायागंज अस्पताल प्रशासन भी इस कचरे उठाव को लेकर पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। वहीं अस्पताल के प्रभारी हॉस्पिटल मैनेजर पवन पांडेय ने बताया कि इसको लेकर मेडिकल कचरे का उठाव करने वाली कंपनी से संपर्क स्थापित करके जल्द से जल्द कचरा उठाव सुनिश्चित किया जाएगा। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इको जांच की सुविधा आज से भागलपुर। बुधवार से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भी इको जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। हॉस्पिटल प्रशासन स्तर से तैयारी पूरी हो चुकी है।...