उरई, दिसम्बर 2 -- आटा। आटा कस्बे में नमामि गंगे योजना के तहत बनी ट्यूबवेल की सप्लाई लाइन को विभाग द्वारा काट देने से पानी की व्यवस्था ठप हो गई है। करीब दस दिनों से परेशान महिलाएं मंगलवार को अकोढ़ी रोड स्थित पानी की टंकी पर इकट्ठा हो गईं और जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पाइप लाइन को जोड़ा जाए जिससे पानी का संकट न जूझना पड़े,समाधान न हुआ तो इसकी शिकायत जिलास्तर पर की जाएगी। आटा कस्बा में बनी जल संस्थान की पुरानी पाइप लाइन में नमामि गंगे के ट्यूबवेल की लाइन जोड़कर कस्बे के कुछ हिस्सों में सप्लाई दी जा रही थी, लेकिन विभाग ने इस कनेक्शन को दस दिन पहले काट दिया, जिससे लगभग चालीस से पचास घरों में जलापूर्ति बंद हो गई है। ग्रामीण पानी के भटक रहे रहें हैं और जिम्मेदार हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं, लगातार बढ़ रही परेशानी से तंग आकर महिलाएं टंक...