रामगढ़, जून 30 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की केदला दो नंबर में स्थित ट्रांसफार्मर पिछले दस दिनों से खराब है। इसके कारण हजारों घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। खराब ट्रांसफार्मर से केदला चौक, गुरुटांड़, जितराटोंगरी, केदला दो नंबर, मड हाउस, चोपड़ामोड़, करमटिया, भेलगढ़ा आदि जगह पर रहने वाले सैंकड़ों घरों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। शनिवार को देर शाम ट्रांसफार्मर लगने के तुरन्त बाद ट्रांसफार्मर खराब हो गया। मौके पर रामगढ़ से आए हुए मिस्त्री ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। इसे फिर से बनाने के लिए रामगढ़ ले जाया जाएगा। मिस्त्री ने बताया कि लगभग एक सप्ताह इसे बनने में समय लगेगा। ट्रांसफार्मर ठीक नहीं होने के कारण जितरा टुंगरी, दो नम्बर, केदला चौक, चोपड़ा मोड, करमटिया, भेलगढा, गुरू टांड में रहने वाले लोगों को फिर से एक सप्ताह के लिए ...