गिरडीह, सितम्बर 14 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के चुंगलखार के ऊपरी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका की मनमानी तथा केंद्र को बंद कर सेविका के पति द्वारा सारी सामग्री ले जाने के मामले में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर सेविका तथा सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन को लेकर रणनीति बनायी गयी। अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य विजय पांडेय ने की। बैठक में महिलाओं ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका की मनमानी तथा केंद्र बन्द कर सामग्री ले जाने की लिखित शिकायत उपायुक्त, कल्याण पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी खोरीमहुआ, बीडीओ जमुआ, सीडीपीओ जमुआ से कर जांच की मांग की गयी, पर हुआ कुछ नहीं, जिससे सेविका तथा उसके पति का मनोबल बढ़ा हुआ है। सेविका धमकी देती है कि मेरे पति ब्लॉक में ही रहते हैं। बीडी...