नवादा, अगस्त 27 -- नवादा। अरविन्द कुमार रवि बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ककोलत जलप्रपात के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। सैलाब के कारण पिछले एक पखवारे से अधिक समय से बंद पड़ा ककोलत जलप्रपात एकबार फिर से गुलजार होने वाला है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले दस दिनों के भीतर इसके चालू होने के आसार हैं। वन विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक ककोलत में मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है और इसके शीघ्र ही पूरा होने की संभावना है। मरम्मत कार्य पूरा होते ही ककोलत जलप्रपात सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। ककोलत में आये भीषण सैलाब के कारण 09 अगस्त 2025 से आमलोगों के लिए इसे बंद कर दिया गया था। 07 अगस्त की रात आये सैलाब ने ककोलत में भारी तबाही मचायी थी। जिसमें ककोलत का कुंड, सीढ़ियां, रेलिंग, ग्रिल फेंसिंग, नाला, सड़क, ऊपर लगायी गयी लोहे की जाली, गैबियन आद...