मिर्जापुर, जुलाई 22 -- मिर्जापर, संवाददाता। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को नगर के बथुआ स्थित निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने प्रशासनिक भवन के एडमिशन आफिस कंट्रोलर सिस्टम रूम, फाइनेंस आफिर्सस रूम, स्टोर रूम, टीपीआफिस के अलावा शैक्षिणक भवन, शिक्षण कक्ष, लैब आदि का निरीक्षण किया। प्राविधिक शिक्षामंत्री ने निर्माणाधीन बालिका छात्रावास दस दिनों में पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। साथ ही कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी कक्षो की फिनशिंग करा दी जाए। ताकि अगस्त माह में चलने वाले कक्षा में छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रोजेक्ट मैनेजर सी एंड डीएस,कालेज के प्रध्यापक...