बांका, सितम्बर 9 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत के वार्ड नंबर एक महादलित टोला लौगांय में पिछले दस दिनों में दो ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं, फिर भी इस वार्ड में अंधेरे का साम्राज्य कायम है। इस संबंध में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर उच्च शक्ति के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। ग्रामीण नकुल हरिजन, अजय दास, छट्ठू दास, अनुराग कुमार, पंकज हरिजन आदि ने बताया कि वार्ड नंबर एक महादलित टोला लौगांय में करीब एक पखवाड़ा पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था। करीब दस दिन पूर्व 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन चार्ज करने के बाद जैसे ही सप्लाई दी गई कि ट्रांसफार्मर जल गया। काफी मशक्कत के बाद फिर से ट्रांसफार्मर बदला गया लेकिन वह भी जल गया। ग्रामीणों...