मऊ, जून 20 -- घोसी। तहसील अंतर्गत दोहरीघाट पंप कैनाल से संचालित होने वाली चौधरी चरण सिंह नहर चालू होने के बाद विगत दस दिनों में तीसरी बार टूटी है। अकोल्ही चौथीमील के समीप बुधवार रात में नहर टूट जाने से किसानों के खेत जलमग्न हो गए और धान की रोपाई के लिए डाली गई नर्सरी पानी में डूबकर नष्ट हो गई। यह देख किसानों की परेशानी बढ़ गई है। विगत छह जून को नहर में पानी की आपूर्ति चालू होने के बाद ही नहर दोहरीघाट के समीप टूट गई थी तो वहीं दो दिन पूर्व अकोल्हीं के समीप नहर टूटी थी। इस बार स्थानीय तहसील क्षेत्र के अकोल्ही चौथीमील के समीप रात में नहर टूट जाने से किसानों के खेत जलमग्न हो गए और धान की रोपाई के लिए डाली गई नर्सरी पानी में डूबकर नष्ट हो गई। दूसरी ओर संडा विधि से लगाई गई धान की नर्सरी भी सड़कर नष्ट हो चुकी है। नहर टूट जाने के बाद अब किसानों को ...