प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पुश्तैनी घर को राष्ट्रीय स्मारक बनाए जाने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। नगर निगम जोन दो के इंचार्ज श्याम कुमार ने कमेटी के सदस्य व पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर को घर के भू स्वामित्व के विवरण संबंधित आख्या को सौंप दी है। अब कमेटी दो-तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार करके उसे शासन को भेजने की तैयारी में जुटा है। शासन के निर्देश पर एसडीएम सदर अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। जिसे पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड, राजस्व विभाग व नगर निगम से पुश्तैनी घर की अलग-अलग आख्या देनी थी। बीस मई तक प्रांतीय खंड व राजस्व विभाग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी तो जोनल इंचार्ज तीस मई को अपनी रिपोर्ट दी थी। कमेटी के सदस्य ने बताया कि तीनों विभागों की रिपोर्ट...