बहराइच, जुलाई 12 -- बहराइच, संवाददाता। नानपारा लखीमपुर हाईवे के मंझरा में तीन जुलाई को बाइक सवार मवेशियों के झुंड से टकराकर घायल हो गया था। उसे लखीमपुर जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार रात में उसकी मौत हो गई। लखनऊ में पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शव पैतृक गांव पहुंचने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। सुजौली थाने के बाजपुर बनकटी के मजरे बेहननपुरवा निवासी 32 वर्षीय संजू पुत्र मालती प्रसाद तीन जुलाई को बाइक से लखीमपुर जिले मे लगने बाली साप्ताहिक बाजार जा रहा था। इसी दौरान मंझरा के पास मवेशियों के झुंड से टकराकर बाइक पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे लखीमपुर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...