भभुआ, मई 24 -- बेलांव थाना क्षेत्र के करिगाईं में फूंसनुमा घर में लगी थी आग घटना की सूचना पर घर पहुंचे जनप्रतिनिधि व नाते-रिश्तदार (पेज तीन की लीड खबर में इनसेट) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र के करिगाई गांव के ललन बैठा का इलाज के दौरान वाराणसी में शनिवार को मौत हो गई। मृतक करिगाई निवासी 50 वर्षीय ललन बैठा था। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। महिलाओं के रोने-बिलखने की आवाज सुन गांव के लोग उनके घर पहुंचे। ग्रामीण महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाने लगीं। जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सहित अन्य लोग भी ललन के दरवाजे पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाएं। विकास ने मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता राशि देने की मांग की है। पीड़ित परिजनों से कहा कि वह इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ हैं। बताया गया ह...