गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्र का शुभारंभ 22 सितंबर से हो रहा है। पं. शरद चंद मिश्र ने बताया कि इस बार नवरात्र दस दिनों का होगा। चतुर्थी तिथि दो दिन की होगी। माता दुर्गा का आगमन हाथी पर व गमन डोली में होगा, दोनों ही शुभ माना गया है। पहले दिन कलश स्थापना ब्रम्हा योग व श्रीवत्स नामक फलदाई औदायिक योग में शुभ मुहूर्त में होगा। दो अक्तूबर को विजयादशमी पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा। रावण भी इसी दिन जलाया जाएगा। ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि नवरात्र में प्रारंभ के दिन के अतिरिक्त तीन तिथियों का भी सर्वाधिक महत्व रहता है। ये तिथियां सप्तमी, अष्टमी और नवमी हैं। महासप्तमी के दिन पांडालों में मिट्टी की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। महासप्तमी 29 सितंबर दिन सोमवार को है। 25 व 26 सितंबर को दो ...