सिमडेगा, सितम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि आरसेटी के द्वारा दस दिनी मशरुम के खेती का प्रशिक्षण शिविर रविवार को सम्पन्न हुआ। मौके पर आरसेटी के पदधारियों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वरोजगार से जुडकर अपने व्यवसाय को बढ़ाने की बात कही। मौके पर वक्ताओं ने बैंक से लोन लेकर स्वरोजगार करने की बात कहते हुए समय से बैंक के लोन की अदायगी करने की भी बात कही। प्रशिक्षण शिविर में 31 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...