कुशीनगर, सितम्बर 21 -- पडरौना। नवागत एसपी केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध एवं वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को दस थानों की पुलिस ने कुल 28 वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। कप्तानगंज ने 04, हनुमानगंज ने 01, नेबुआ नौरंगिया ने 07, रामकोला ने 02, कोतवाली पडरौना ने 03, तुर्कपट्टी ने 02, विशुनपुरा ने 05, सेवरही ने 02, रविन्द्रनगर धूस ने 01, चौराखास ने 01 समेत कुल 28 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...