रांची, फरवरी 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले में 10 डिसमील तक की जमीन म्यूटेशन के लिए रविवार को पांच अंचलों में लगे शि‌विर में आए 1665 मामलों में से 444 को स्वीकृत किया गया। 775 मामले अस्वीकृत कर दिए गए। नामकुम, अरगोड़ा, कांके, रातू व मांडर अंचल के शिविर में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने नामकुम में आवेदकों को करेक्शन स्लिप सौंपे। अन्य स्थानों पर वरीय पदाधिकारियों ने लोगों को स्लिप दिए। सभी अंचलों में प्रतिनियुक्त किए गए वरीय पदाधिकारी अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा करेंगे। अंचलवार स्वीकृत किए गए मामले अरगोड़ा में 94 में से 32, नामकुम में 633 में से 217, कांके में 333 में से 54, रातू में 502 में से 99, मांडर में 103 में से 42 मामले स्वीकृत किए गए। अस्वीकृत मामलों में होगी काउंसलिंग भजंत्री ने बताया कि जो आवेदन अस्वीकृत हुए हैं, उनके लिए रिजे...